Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JNU के लापता छात्र ‘नजीब अहमद’ की जानकारी देने वाले को अब एक लाख रूपए देगी दिल्ली पुलिस

JNU के लापता छात्र ‘नजीब अहमद’ की जानकारी देने वाले को अब एक लाख रूपए देगी दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली. जेएनयू से लापता हुए छात्र नजीब अहमद की जानकारी देने वाले को दिल्ली पुलिस अब एक लाख का इनाम देगी। इससे पहले पुलिस ने जानकारी देने वाले को 50 हजार रूपए देने की घोषणा की थी.    जेएनयू का छात्र नजीब अहमद 14 अक्टूबर से लापता है. वह जेएनयू में बायोटेक्नोलॉजी का छात्र […]

Advertisement
  • October 25, 2016 3:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. जेएनयू से लापता हुए छात्र नजीब अहमद की जानकारी देने वाले को दिल्ली पुलिस अब एक लाख का इनाम देगी। इससे पहले पुलिस ने जानकारी देने वाले को 50 हजार रूपए देने की घोषणा की थी. 
 
जेएनयू का छात्र नजीब अहमद 14 अक्टूबर से लापता है. वह जेएनयू में बायोटेक्नोलॉजी का छात्र है. दिल्ली पुलिस नजीब की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है.
 
नजीब को जल्द ढूंढने की मांग को लेकर जेएनयू के छात्रों ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर का घेराव करने का प्रयास किया था. जिन्हें बाद में पुलिस ने वहां से हटा दिया था. 
 
आरोपों के अनुसार 14 अक्टूबर को माही मांडवी हॉस्टल में एबीवीपी के एक छात्र के साथ नजीब की झड़प हुई थी. झगड़े के अगले दिन से वह लापता है.
 
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जेएनयू में हुए हंगामे पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा को हालात काबू में करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि जेएनयू मुद्दे पर पूरी जानकारी ली जाए और हालात को जल्द से जल्द काबू किया जाए.

Tags

Advertisement