Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एक लाइसेंस पर चल रहीं थीं दो शराब की दुकानें, मनीष सिसोदिया ने एक्साइज टीम के साथ छापा मारा

एक लाइसेंस पर चल रहीं थीं दो शराब की दुकानें, मनीष सिसोदिया ने एक्साइज टीम के साथ छापा मारा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्साइज विभाग के अफसरों के साथ मयूर विहार फेस 2 में शराब की दुकानों पर छापा मारा. कुल 4 दुकानों पर रेड डाली गई.

Advertisement
  • October 24, 2016 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्साइज विभाग के अफसरों के साथ मयूर विहार फेस 2 में शराब की दुकानों पर छापा मारा. कुल 4 दुकानों पर रेड डाली गई.
 
स्थानीय लोगों ने शिकायत कर बताया था कि एक लाइसेंस पर दो शराब की दुकानें चल रही हैं, जिसके बाद ही यह एक्शन लिया गया.
 
रेड डालने के बाद सिसोदिया ने तुरंत एक्शन लेते हुए 1 दुकान का लाइसेंस सस्पेंड भी कर दिया. इसके बाद सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने वाली शराब दुकानों को भी चेतावनी है सुधर जाएं नहीं तो ज्यादा दिन तक दुकान नहीं चला पाओगे.’
 
इसके अलावा सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में शराब बंदी नहीं है लेकिन अगर शराब माफिया समझता है कि अपनी पहुंच और नेटवर्क के दम पर वह कुछ भी कर सकता है तो गलतफहमी में न रहे.

 

Tags

Advertisement