Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली के राजघाट झील में चार पक्षियों की मौत, केजरीवाल सरकार ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली के राजघाट झील में चार पक्षियों की मौत, केजरीवाल सरकार ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के बाद अब बर्ड फ्लू का खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है. डियर पार्क के बाद आज पक्षियों की मौत का एक और मामला सामने आया है. दिल्ली की राजघाट झील में आज चार पक्षी मरे हुए पाए गए, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल की सरकार ने हेल्थ एडवाइजरी जारी कर दी है.

Advertisement
  • October 24, 2016 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के बाद अब बर्ड फ्लू का खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है. डियर पार्क के बाद आज पक्षियों की मौत का एक और मामला सामने आया है. दिल्ली की राजघाट झील में आज चार पक्षी मरे हुए पाए गए, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल की सरकार ने हेल्थ एडवाइजरी जारी कर दी है.
 
सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही दिल्ली सरकार को बर्ड फ्लू के मामले में चेतावनी दे दी थी, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने बर्ड फ्लू पर एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे क्या करें और क्या न करें.
 
क्या करें
– पक्षियों और उनके श्रव के संपर्क से बचें
– मरे हुए पक्षी के संपर्क में न आये 
– पंछियों और पोल्ट्री के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पिंजरे और खाने के बर्तन को रोज साबुन या डिटर्जेंट से साफ करें. मीट वेस्ट   का उचित निपटान करें.
– कोई पंछी मृत पाया जाता है तो कृपया मरे हुए पंछी को नंगे हाथ से न छुएं और नियंत्रण कक्ष को फोन नंबर 23890318 पर तुरंत     सूचित करें.
– कच्चे पोल्ट्री उत्पादों के साथ काम करने के समय में हाथ बार-बार धोएं. व्यक्तिगत सफाई का विशेष ध्यान रखें. अपने आस-पास   स्वच्छता बनाएं रखें.
– हमेशा कच्चे चिकन/चिकन उत्पादों के साथ काम करने के समय में मास्क और दस्ताने का उपयोग कीजिए.
– अच्छी तरह पके हुए मीट का ही सेवन करें.
  यदि आपके मोहल्ले, पार्क आदि में कोई तालाब है और वहां पर संबंधित विभाग द्वारा चूने एवं दवाई का छिड़काव नहीं किया जा     रहा है तो कृपया नियंत्रण कक्ष नंबर पर सूचना दें.
 
क्या न करें
– कच्चा चिकन और कच्चे अंडे न खाएं
– आधा पका चिकन/पंक्षी आधा पका, आधा उबला या आधा तला अंडा न खाएं
– बीमार (सुस्त) दिख रहे पंछियों के संपर्क में न आएं
– पके हुए मीट के साथ कच्चा मीट न रखें.
 
 
दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पहले डियर पार्क और चिड़िया घर से पक्षियों के मरने की खबर आई थी. रिपोर्ट में इन पक्षियों में h5n8 वायरस पाया गया है. पिछले 3 दिनों में चिड़िया घरों में किसी भी पक्षी की मौत नहीं हुई है, परसों डियर पार्क में 17 मौत हुईं थी, लेकिन सारे एहतियात बरतने के बाद लेने के बाद कल डियर पार्क में 2 पक्षी मृत पाये गए, सारे एहतियात लिए गए मुलती विटामिन दिया जा रहा है.

Tags

Advertisement