Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नसीरुद्दीन शाह, पीयूष चावला समेत 54 को यश भारती सम्मान का ऐलान

नसीरुद्दीन शाह, पीयूष चावला समेत 54 को यश भारती सम्मान का ऐलान

उत्तर प्रदेश सरकार ने यश भारती पुरस्कार 2016 के लिए साहित्य, कला, चिकित्सा, शिक्षा, सामाजिक कार्य और खेल सहित कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 54 हस्तियों के नामों की घोषणा कर दी है.

Advertisement
  • October 24, 2016 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने यश भारती पुरस्कार 2016 के लिए साहित्य, कला, चिकित्सा, शिक्षा, सामाजिक कार्य और खेल सहित कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 54 हस्तियों के नामों की घोषणा कर दी है.
 
सीएम अखिलेश यादव 27 अक्टूबर को इन महान हस्तियों को यश भारती सम्मान से सम्मानित करेंगे. इसका आयोजन लोकभवन में 11 बजे से होगा. यश भारती से सम्मानित होने वाली हस्तियों को 11 लाख रुपए के साथ ही प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. 
 
इस साल नसीरुद्दीन शाह को अभिनय, निर्देशक सौरभ शुक्ला फिल्म, निर्देशक अनुभव सिन्हा, संतोष आनंद को गीतकार, योगेश मिश्रा को पत्रकारिता, पीयूष चावला, प्रवीण कुमार, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय और भुवनेश्वर कुमार को क्रिकेट के लिए यश भारती सम्मानित किया जाएगा.
 
इनके अलावा मनोज मुंतसिर को गीतकार, अशोक निगम को पत्रकारिता, अर्जुन बाजपेयी को पर्वतारोहण, डॉ. रामरतन बनर्जी को चिकित्सा, वाटरमैन बागपत के राजेन्द्र सिंह शामिल हैं.
 
 
गौरतलब है कि यश भारती सम्मान की शुरुआत वर्ष 1994 में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने की थी. इस सम्मान का मकसद ऐसी हस्तियों को सम्मानित करना है, जिन्होंने देश-विदेश में प्रदेश का नाम रोशन किया हो.
 
पहले यश भारती सम्मान में 5 लाख रुपये की धनराशि दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर अब 11 लाख रुपये कर दिया गया है. यश भारती सम्मान से अभी तक 85 हस्तियों को सम्मानित किया जा चुका है. इसमें हरिवंश राय बच्चन, गोपाल दास नीरज, कैफी आजमी, सोम ठाकुर, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, राज बब्बर, शबाना आजमी, राजपाल यादव, जसपाल राणा, शकील अहमद और मोहम्मद कैफ जैसी बड़ी हस्तियां शामिल हैं.
 

Tags

Advertisement