नई दिल्ली. आजकल सोशल नेटवर्किंग का जमाना है और ये फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल ऐप्स का बुखार लोगों पर चढ़ा है. इसी सोशल नेटवर्किंग में सेल्फी अब सनक का रूप लेती जा रही है. दुनिया भर में लोग ऐसी अजीबोगरीब सेल्फी खिंचवा रहे हैं जो उन्हें फेसबुक या ट्विटर पर लाइक दिला सके, लेकिन क्या आपको पता है कि एक सेल्फी लाइक दिलवाती है तो ऐसी भी सेल्फी है जो लाइफ ले लेती है. सेल्फी की इस सनक ने कैसे एक परिवार को मौत के मातम में धकेल दिया.
छुट्टियां मनाने गई थी प्रणिता
जोधपुर की रहने वाली प्रणिता मेहता पिछले हफ्ते अपने चार दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने गई थी. मुंबई और गोवा होते हुए वो कर्नाटक के गोकरणा पहुंची. एक बदनसीब दोपहर वो अपने दोस्तों के साथ गोकरणा में समंदर किनारे पहुंची. समंदर में मस्ती के बाद प्रणिता और उनके दोस्त वहां बने लाइट हाउस पर चढ़ गए.
सेल्फी के दौरान समंदर में जा गिरी प्रणिता
इसी दौरान लाइट हाउस पर सेल्फी लेने की कोशिश में प्रणिता का संतुलन बिगड़ा और वो करीब 300 फीट नीचे समंदर में जा गिरी. चश्मदीदों के मुताबिक वो आधा घंटा तक समंदर में हाथ पांव मारती रही लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.
सेल्फी की वजह से गई जान
प्रणिता जब लाइट हाउस से समंदर में गिरी तो उसके साथियों के होश उड़ गए और वो मदद के लिए चिल्लाते हुए नीचे की तरफ भागे. समंदर के किनारे मौजूद कुछ लोग नाव लेकर उसकी तलाश करने लगे. काफी देर बाद समंदर में प्रणिता का शव मिला.
प्रणिता की मौत की खबर से पूरा परिवार सदमें में आ गया. एकलौती बेटी की ऐसी दर्दनाक मौत से परिवार में मातम पसरा है. एक हैरतअंगेज़ सेल्फी लेने की बेटी की कोशिश ने पूरे परिवार को गमजदा कर दिया है.
जोधपुर की रहने वाली थी प्रणिता
प्रणिता जोधपुर के नेहरू पार्क इलाके में रहती थी. उसके माता-पिता डॉक्टर हैं. उन्हें जब बिटिया की मौत की खबर मिली तो उनके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई. उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि सेल्फी का जो क्रेज प्रणिता के चेहरे पर हर वक्त मुस्कान बिखेरता देता था. वहीं उसकी मौत की वजह बन गया. अब पूरा परिवार सेल्फी क्रेज को कोस रहा है.
लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी प्रणिता
प्रणिता के परिवार वालों ने बताया कि 22 साल की प्रणिता जोधपुर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी. मंगलवार को प्रणिता की अंतिम यात्रा में रिश्तेदारों के साथ कॉलेज के दोस्त भी शामिल हुए. सबने एक सुर में कहा कि ये कैसी सेल्फी जो खुशियां छीनती है. इसे सेल्फी का क्रेज कहें या फिर सनक. आए दिन सेल्फी का चलन बढ़ता जा रहा है. फिल्मों में सेल्फी पर गाने बन रहे हैं.
(वीडियो में देखें पूरा शो)