पंजाब AAP से खुली बहस करें कैप्टन, मेरे से करनी है तो सोनिया-राहुल को लाएं: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से कहा है कि अगर उनको खुली बहस करनी है तो वह पंजाब के आम आदमी पार्टी के नेताओं से करें, अगर उनसे बहस करनी है तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी या राहुल गांधी को सामने लाएं.

Advertisement
पंजाब AAP से खुली बहस करें कैप्टन, मेरे से करनी है तो सोनिया-राहुल को लाएं: केजरीवाल

Admin

  • October 24, 2016 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से कहा है कि अगर उनको खुली बहस करनी है तो वह पंजाब के आम आदमी पार्टी के नेताओं से करें, अगर उनसे बहस करनी है तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी या राहुल गांधी को सामने लाएं.
 
दरअसल दोनों नेताओं के बीच कल से ही ट्विटर वार शुरू है. घोषणापत्र से शुरू हुई बहस खुली बहस की चुनौती और उस चुनौती में सोनिया-राहुल का नाम आने तक पहुंच चुकी है.
 
आप के घोषणापत्र पर अमरिंदर की टिप्पणी से शुरू हुई बहस
 
केजरीवाल-अमरिंदर सिंह के बीच ये ट्विटर जंग उस समय शुरू जब रविवार की शाम को अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया.
 
इस पर अमरिंदर सिंह ने कई ट्वीट कर केजरीवाल और उनकी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल पंजाब पर आंख गड़ाने से पहले अपना घर दुरुस्त करें. 
 
बादल ने केस बंद करवाया, पंजाब को बताइए कि क्या डील है- केजरीवाल
 
इस पर केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कैप्टन और बादल सरकार के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया. केजरीवाल ने पूछा कि चुनाव से पहले बादल सरकार ने अमरिंदर के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांंच बंद करवा दी इसलिए पंजाब जानना चाहता है कि क्या कोई डील हुई?
 
इस पर कैप्टन ने जवाब दिया कि आरोप लगाकर सुर्खियां बटोरने वाली आपकी आदत से देश आजिज आ चुका है. उन्होंने केजरीवाल से पूछा कि चुनाव से पहले जिन लोगों पर आपने आरोप लगाया था, उनमें से कितने लोग आज जेल में हैं.
 
कैप्टन के इस पलटवार पर केजरीवाल ने फिर पूछा कि आपके बारे में लोग कह रहे हैं कि मजीठिया के ड्रग्स धंधे से कमाए पैसे का इस्तेमाल आप चुनाव प्रचार में कर रहे हैं.  
 
फिर आई खुली बहस की चुनौती और उस पर केजरीवाल का स्टेट पार्टी लीडर को बीच में लाना
 
इस पर कैप्टन ने कहा कि आपकी 100 सीटों की उम्मीदें अब 30 पर आ गई हैं और धीरे-धीरे घटती जा रही हैं. आपको दिन में तारे दिखने लगे हैं. 
 
कैप्टन ने केजरीवाल को इसके बाद चुनौती दी और कहा खुली बहस कर लीजिए. इस पर केजरीवाल ने पंजाब से पार्टी के चार नेता एचएस फुल्का, जनरैल सिंह, भंगवत मान और गुरप्रीत का नाम देते हुए कहा कि आप चुन लो किनसे बहस करना है और तारीख-समय वगैरह बता दो.
 
इस पर पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर ने ट्वीट किया कि पंजाबी हमेशा सामने से लीड करते हैं, किसी के पीछे छुपकर नहीं और ऐसा लगता है कि आप बहस से भाग रहे हैं. 
 
इसी बात पर केजरीवाल ने जवाब दिया कि ये अच्छा होता कि अमरिंदर सिंह पंजाब के पार्टी नेताओं से बहस करते क्योंकि वो हमेशा सोनिया गांधी या राहुल गांधी से बहस के लिए तैयार हैं.
 
दोनों के बीच ये हैं कुछ तीखे ट्वीट
 

 

 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement