लखनऊ. परिवार में हुए झगड़े को सुलझाने के लिए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की ओर से बुलाई गई बैठक में शिवपाल और अखिलेश की ओर से जमकर तीर चले. बाद में मुलायम ने दोनों को गले मिलने के लिए कहा.
लेकिन गले मिलने के बाद दोनों फिर उलझ पड़े और शिवपाल ने तो अखिलेश यादव के हाथ से माइक छीन लिया और मंच पर उस समय मुलायम सिंह यादव भी मौजूद थे. बीच-बचाव के लिए सुरक्षाकर्मियों को आगे आने पड़ा.
इससे पहले शिवपाल और अखिलेश के समर्थकों में मारपीट और झड़प की भी खबरें आईं. इसके बाद पार्टी कार्यालय में सबसे पहले अखिलेश यादव ने बात रखी और भाषण की शुरुआत में ही रो पड़े.
1- अखिलेश यादव ने कहा- नेता जी आपने कहा था कि अन्याय के खिलाफ लड़ना है मैंने वही किया है.
2- कुछ लोग परिवार में मतभेद पैदा करना चाहते हैं. मुझे नेता जी के सामने अपनी बात रखने का समय चाहिए.
3- समाजवादी पार्टी के 25 साल पूरे हुए हैं. पार्टी तोड़ने का कोई सवाल ही नहीं है. नेता जी मेरे पिता और गुरू दोनों हैं.
4- मुझे इन उचाइयों तक पहुंचाने में पार्टी और नेता जी का हाथ है.
5- नेता जी के सारे दिए काम हमने अपने वक्त में पूरा किए हैं.
6- मैं उन लोगों के खिलाफ हूं जो अमर के साथ हैं. मेरे और नेता जी के खिलाफ साजिश होगी तो मैं ऐक्शन लूंगा.
7- अगर नेता जी चाहें तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. मैं चला जाउंगा.
8- अलग पार्टी बनाने का आरोप मेरे ऊपर लगाया जा रहा है.
शिवपाल यादव का भाषण
1- हमने नेता जी के साथ पार्टी को खड़ा करने में साइकिलों से दौरा किया है. इस समाजवादी पार्टी गरीबों की पार्टी है.
2- मैने गांव-गांव जाकर समाजवादी पार्टी की चिट्ठियां बांटी हैं. क्या पार्टी के लिए जो मैंने काम किया है वह अखिलेश के लिए कम था.
3-लेकिन आज नेता, मंत्री विधायक जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. जिनके पास साईकिल नहीं थी वो आज फार्च्युनर में घूम रहे हैं. नेता जी आप हमें आदेश दें हम ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर कर देंगे. अब हम ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.
4-आज मुख्तार अंसारी को लेकर निशाना साधा जा रहा है. आप लोकसभा चुनाव में मोदी को टक्कर देने वाले थे. लेकिन रामगोपाल यादव ने दिल्ली में बीजेपी से मिलकर आपको कमजोर कर दिया.
5-मेरे पास जो विभाग थे उनके कामों की तारीफ विपक्ष भी कर रहा है. मुख्यमंत्री जी बताएं कि क्या मैंने उनकी सरकार में अच्छा काम नहीं किया है.
6-अमर सिंह ने पार्टी के लिए बहुत काम किया है. अमर सिंह के पैरों की धूल नहीं हो तुम लोग.
7-मैंने मंत्री रहते एक-एक जिले का कई बार दौरा हेलिकॉप्टर किया है. (पीछे से आवाज आई कि हेलिकॉप्टर से किसका था तो शिवपाल ने पूछा क्या तुम्हारे बाप का था)
8-आज जब चुनाव की बात हो रही है तो ऐसी बातें हो रही हैं. मैंंने हमेशा नेता जी का आदेश माना है. जब अखिलेश को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था तो मैं उनका स्वागत करने एयरपोर्ट करने गया था.
9-सिर्फ नारों से चुनाव नहीं जीता जाता है. इस पार्टी को खड़ा करने में बहुत लोगों का हाथ रहा है.
10-अखिलेश यादव ने अलग पार्टी बनाने की बात कही है यह बात मैं गंगाजल उठाकर कह सकता हूं. अपने बेटे के सर पर हाथ रखकर कह सकता हूं.
11- रामगोपाल की दलाली अब पार्टी में नहीं चलेगी. पार्टी में अब गुंडों, धूर्तों की भरमार है. मैं एक-एक का नाम बता सकता हूं.
12- रामगोपाल के पास 10 वोट भी नही हैं.
13-नेता जी अब वक्त आ गया है कि अब आप नेतृत्व संभालें.
मुलायम सिंह यादव का भाषण
सबसे बाद में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने माइक संभाला.पार्टी के बुजुर्ग नेता होने के नाते उन्होंने सबको समझाने की कोशिश की. वहीं भाषण की शुरुआत में ही उनकी आंखों में आंसू निकल पाए.
1-मुलायम सिंह ने बोला कहा- पार्टी में टकराव से दुख हुआ है.
2- मैंने पार्टी बनाने में बहुत संघर्ष किया है.
3- गरीबों और किसानों के लिए संघर्ष किया है. इमरजेंसी के दौरान जेल में रहा हूं.
4- लोहिया जी के रास्ते पर हमेशा चला.
5- सत्ता मिलने के बाद तुम लोगों का दिमाग खराब हो गया है.
6-आलोचना नहीं सह सकते तो नेता न बनें
7- धोखा देने वाले नंगे हो जाएंगे.
8- अमर सिंह न होते तो मैं जेल चला जाता.
9- अमर सिंह ने मुझे कई बार बचाया है.
10- मैं और शिवपाल कभी अलग-अलग नहीं हो सकते हैं.
11- अमर सिंह मेरे छोटे भाई की तरह हैं.
12- शिवपाल और अमर के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकता हूं.
13- लोहिया जी कहते थे कमजोरों को 100 खून माफ
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…
शबीना कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं…
: उत्तर प्रदेश के एक गांव में 15 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
पंजाब से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पंजाब के रहने…