Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुलायम ने शिवपाल-अखिलेश को गले मिलवाया, कहा- ये तुम्हारे चाचा हैं.

मुलायम ने शिवपाल-अखिलेश को गले मिलवाया, कहा- ये तुम्हारे चाचा हैं.

उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के बीच मचा घमासान को रोकने की सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पहल की. इसके लिए लखनऊ में पार्टी के ऑफिस पर बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जमकर फटकार लगाई.

Advertisement
  • October 24, 2016 6:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के बीच मचा घमासान को रोकने की सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पहल की. इसके लिए लखनऊ में पार्टी के ऑफिस पर बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, शिवपाल यादव के साथ पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे. बैठक में शिवपाल, अखिलेश के साथ-साथ मुलायम सिंह यादव ने पार्टी में मचे घमासान पर अपनी-अपनी बातें रखी. बाद में मुलायम सिंह ने सीएम अखिलेश और शिवपाल यादव को गले मिलवाते हुए कहा कि ये तुम्हारे चाचा हैं तुम्हें इनका सम्मान करना चाहिए. 
 
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने बैठक को संबोधित किया. इस दौरान वो अपने सीएम पुत्र अखिलेश को नसीहत देते और भाई शिवपाल और अमर सिंह का समर्थन करते दिखे. मुलायम ने कहा कि पार्टी के नेताओं के बीच उपजे मतभेद को देखकर वो काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि अपनी कमजोरियों को दूर करने की जगह, हम एक-दूसरे से लड़ रहे हैं. हमारे परिवार में इस मतभेद से मुझे बहुत दुख हो रहा है.
 
मुलायम सिंह ने कहा शिवपाल और अमर सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों ने पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाने में के लिए काफी संघर्ष किया है. शिवपाल उस वक्त मेरे साथ खड़े थे, जब पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं था. शिवपाल ने मेरे साथ कई बार लाठियां खाई हैं. साथ ही अमर सिंह ने बारे में मुलायम ने कहा कि अमर सिंह भी मेरे भाई जैसे हैं. उन्होंने मेरी काफी मदद की है. अमर ने मुझे कई बार बचाया है. 
 

Tags

Advertisement