नई दिल्ली. कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री को सुशील कुमार शिंदे को भूपिंदर सिंह हुड्डा और अशोक तंवर के समर्थकों के बीच हुई हाथापाई की जांच का जिम्मा सौंपा था.
गौरतलब है कि हरियाणा में कांग्रेस के इन दोनों नेताओं के बीच राजनितिक वर्चस्व की खबरें पहले से भी आती रही है. पर इस बार नौबत हाथापाई तक पहुंच गयी. पार्टी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच करने का फैसला किया था. शिंदे कुछ दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट पार्टी को सौपेंगे.
हरियाणा में कांग्रेस के 15 में से 12 विधायकों ने प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अशोक तंवर के साथ काम करने में असमर्थता जताई है. माना जा रहा है की ये सारे विधायक पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के समर्थक है.
अशोक तंवर ने हंगामा करते हुए हुड्डा समर्थकों की कुछ तस्वीरे शिंदे को सौपी है. वही भूपिंदर सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया है कि पहले अशोक तंवर और उनके समर्थकों ने होर्डिंग्स और बैनर फाड़ने शुरू किये थे.
जिसके बाद से हंगामा बढ़ा. बता दें की राजनीति में आने से पहले शिंदे महाराष्ट्र पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हुआ करते थे. जिसकी वजह से पार्टी ने उन्हें इस मामले की जांच के लिए नियुक्त किया था.