लखनऊ. परिवार में मचे में घमासान के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साफ कह दिया है कि समाजवादी पार्टी नेता जी ( मुलायम सिंह यादव) की है और मैं ही उनका उत्तराधिकारी हूं. अखिलेश ने कहा, ‘ मैं हर हाल में अपने पिता के साथ रहुंगा और पिता-पुत्र के बीच जो भी […]
लखनऊ. परिवार में मचे में घमासान के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साफ कह दिया है कि समाजवादी पार्टी नेता जी ( मुलायम सिंह यादव) की है और मैं ही उनका उत्तराधिकारी हूं.
अखिलेश ने कहा, ‘ मैं हर हाल में अपने पिता के साथ रहुंगा और पिता-पुत्र के बीच जो भी आएगा वह पार्टी से बाहर जाएगा. सीएम अखिलेश ने पार्टी विधायकों की बैठक में ये बातें कही हैं.
उन्होंने कहा कि पार्टी में जो भी आग लगी है उसकी वजह अमर सिंह हैं. वहीं दूसरी पार्टी बनाने की अफवाह पर सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी को तोड़ने के बारे में हम सोच भी नहीं सकते हैं.
गौरतलब है कि आज अखिलेश यादव ने शिवपाल सहित चार मंत्रियों को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है. इसके साथ ही अब यबह बिलकुल तय हो गया है कि यादव परिवार में चल रही तनातनी अब पूरी तरह लड़ाई के मैदान में तब्दील हो चुकी है.
शिवपाल के अलावा जिन 4 मंत्रियों को बर्खास्त किया गया है उनमें नारद राय, ओमप्रकाश सिंह, शादाब फातिमा शामिल और मदन चौहान शामिल हैं.
वहीं बताया जा रहा है कि दोबारा मंत्री बनाए गए गायत्री प्रसाद प्रजापति भी देर-सबेर मंत्रिमंडल से निकाले जा सकते हैं.
बैठक में अमर सिंह के खिलाफ नारेबाजी
विधायक दल की बैठक में अमर सिंह के खिलाफ नारेबाजी हुई है. सीएम अखिलेश का मानना है कि परिवार में हो रहे इस झगड़े के पीछे अमर सिंह का ही हाथ है. वहीं सीएम आवास के बाहर समर्थकों ने शिवपाल यादव का पुतला फूंका है.
शिवपाल के घर के सामने भी नारेबाजी
वहीं मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की खबर के बाद से शिवपाल यादव सिंह के घर के बाहर उनके समर्थक इकट्ठा हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी. बीच-बीच में ‘मुलायम सिंह जिंदाबाद’ के नारे भी सुनाई दिए. वहीं उनके घर के बाहर पीएसी और पुलिस भी तैनात कर दी गई है. खबर है कि शिवपाल ने सरकारी गाड़ी लौटा दी है.