वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सिटी गैस और गैस आधारित मोक्षदाम सहित कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने आ रहे हैं.
माना जा रहा है इन परियोजनाओं के शुरू हो जाने से 6500 लोगों को रोजगार की उम्मीद है. वहीं इन परियोजनाओं से वाराणसी सहित आसपास के जिलों और इलाकों की भी तस्वीर बदल जाएगी. इस योजना को वाराणसी के लिए ‘ऊर्जा गंगा’ कहा जा रहा है
आपको बता दें कि देश में प्राकृतिक गैस की सप्लाई के लिए जगदीशपुर- हल्दिया- बोकारो- धमरा गैस पाइप लाइन परियोजना पर काम चल रहा है. जिसमें 1000 हजार करोड़ रुपए के निवेश की संभावना है.
इस परियोजना के जरिए वाराणसी में 50 हजार घरों में पीएनजी की सप्लाई और 20 हजार वाहनों को सीएनजी की सप्लाई की जा सकेगी.
परियोजना से शुरू अधिकारियों ने बताया कि इससे सीधे और अप्रत्यक्ष तौर पर 6 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकेगा वहीं सीएनजी की सप्लाई शुरू हो जाने पर शहर में प्रदूषण भी कम होगा.
इतना नहीं शवों के अंतिम संस्कार के लिए हर घाट में गैस आधारित मोक्षधाम परियोजना भी शुरू की जाएगी ताकि काशी घाटों को भी स्वच्छता बरकरार रहे.
सोमवार को प्रधानमंत्री इस परियोजना के अलावा वाराणसी विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण, इलाहाबाद-वाराणसी रेल लाइन का दोहरी और विद्युतीकरण, डीजल रेल इंजन कारखाने के विस्तार प्रोजेक्ट का उदघाटन करेंगे.
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा को बढ़त दिख रही…
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…