वडोदरा में खुलेगा पहला रेलवे विश्वविद्यालय, पीएम मोदी ने किया ऐलान

वडोदरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वडोदरा हवाई अड्डे पर ईको फ्रेंडली इंटिग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम ने रेलवे की कायाकल्प के लिए रेलवे यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान किया. इसके बाद पीएम नवलखी मैदान में विकलांगों के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और विकलांग जनों को जरूरी उपकरण बांटे. […]

Advertisement
वडोदरा में खुलेगा पहला रेलवे विश्वविद्यालय, पीएम मोदी ने किया ऐलान

Admin

  • October 23, 2016 2:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वडोदरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वडोदरा हवाई अड्डे पर ईको फ्रेंडली इंटिग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम ने रेलवे की कायाकल्प के लिए रेलवे यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान किया. इसके बाद पीएम नवलखी मैदान में विकलांगों के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और विकलांग जनों को जरूरी उपकरण बांटे.
 
पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के वडोदरा में हवाई अड्डे पर नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल भवन के उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत में हवाई यात्रा क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है.  अब मध्यम वर्गीय परिवार का भी मन हवाई यात्रा करने का होता है और उसे ट्रेन से कही जाना अच्छा नहीं लगता.  वह यह भी सोचने लगा है कि हवाई जहाज से नहीं जाने पर रिश्तेदार क्या सोचेंगे. 
 
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार उनकी सरकार ने उड्डयन की नीति तैयार की है. उन्होंने कहा कि विमान पहले भी उड़ते थे, इनकी खरीद बिक्री भी होती थी पर इस संबंध में कोई नीति नहीं थी. प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल 80 या 100 हवाई अड्डों के जरिये काम नहीं चल सकता और इससे देश की विकास यात्रा में बाधा पैदा होगी. 
 
PM ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. वहीं काले धन पर पीएम मोदी ने बताया कि काले धन की घोषणा योजना के चलते 65 हजार करोड़ रुपये सरकार को वापस मिले. पहले जो पैसे लीक होते थे, उनमें से अब तक एक लाख करोड़ रुपये सरकार को मिले. पीएम ने कहा कि ये सर्जिकल स्ट्राइक नहीं था, अगर सर्जिकल करेंगे तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या निकलेगा.

Tags

Advertisement