वड़ोदरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के वडोदरा में हवाई अड्डे पर ईको फ्रेंडली इंटिग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने रेलवे की कायाकल्प करने के लिए रेलवे यूनिवर्सिटी बनाने का भी ऐलान किया. इसके बाद पीएम मोदी नवलखी मैदान में विकलांगों के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और विकलांग जनों को उनके जरूरी उपकरण भी बांटे. पीएम मोदी ने कहा कि अगले पांच सालों में भारत में इतने लोग एक साल में हवाई यात्रा करने लग जाएंगे जितनी की अमेरिका की कुल आबादी है.
‘गैस कनेक्शन से सबसे ज्यादा महिलाओं को फायदा पहुंचा’
पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि गैस कनेक्शन पाने के लिए पहले लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. सिलेंडर के लिए भी सांसदों से सिफारिश करवानी पड़ती थी. हमारी सरकार ने फैसला किया कि जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं है, उन्हें तुरंत गैस कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा. इस फैसले से सबसे ज्यादा महिलाओं को फायदा पहुंचा होगा.
‘भारत दुनिया में सबसे तेज से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था’
पीएम मोदी ने कहा कि इस वक्त दुनिया में भारत सबसे तेज गति से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बनी है. वहीं पीएम मोदी ने काले धन पर बताया कि काले धन की घोषणा के इस योजना के चलते सरकार को 65 हजार करोड़ वापस मिले है. पहले जो पैसे लीक हो जाते थे, उनमें से अब तक एक लाख करोड़ सरकार को मिल गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ये सर्जिकल ऑपरेशन नहीं था, अगर ये ऑपरेशन करेंगे तो इस बात अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या नतीजा निकलेगा.
‘वडोदरा-कोची दो एयरपोर्ट्स ग्रीन मूवमेंट में शामिल हो गए’
एयरपोर्ट उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि भारत के वडोदरा और कोची स्थित दो एयरपोर्ट्स ग्रीन मूवमेंट में शामिल हो गए. पीएम मोदी ने कहा कि पर्यटन की भारत में अपार संभावनाएं हैं और मुझे लगता ङी है और आशा भी कि इस दिशा में वडोदरा देश में अपना अहम योगदान देगा.
‘एयर कनेक्टिविटी से भारत में बढ़ेगा पर्यटन’
पीएम मोदी ने बताया कि बेहतर एयर कनेक्टिविटी से भारत में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इससे आर्थिक तरक्की की भी संभावनाएं होगी. वहीं पीएम मोदी ने रेलवे को लेकर कहा कि दुनिया में कई तरह के आविष्कार हुए हैं, जिनमें से सबसे पुराना आविष्कार हमारी रेल है, लेकिन अब हमें भी रेलवे में नई तकनीक लाने की जरूरत है.