Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ग्रेटर नोएडा में टोल कर्मी के साथ मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना

ग्रेटर नोएडा में टोल कर्मी के साथ मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना

ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा में नेशनल हाईवे नंबर 91 पर कुछ उपद्रवियों ने टोल कर्मचारी के साथ मारपीट की, ये घटना टोल प्लाजा पर लगे CCTV कैमरे पर कैद हो गयी.   ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक टोल पर तोड़फोड़ की और टोल कर्मचारियों के साथ अभद्रता की. दरअसल […]

Advertisement
  • October 22, 2016 9:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा में नेशनल हाईवे नंबर 91 पर कुछ उपद्रवियों ने टोल कर्मचारी के साथ मारपीट की, ये घटना टोल प्लाजा पर लगे CCTV कैमरे पर कैद हो गयी.
 
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक टोल पर तोड़फोड़ की और टोल कर्मचारियों के साथ अभद्रता की. दरअसल टोल प्लाजा पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने यहां के एक स्थानीय निवासी से टोल क्रॉस करने के शुल्क की मांग की, जिससे यह व्यक्ति भड़क गया और फ़ोन करके अपने साथियों को बुला लाया.
 
पहले तो इन लोगों ने टोल मांगने वाले कर्मचारी से मारपीट की जब टोल प्लाजा के प्रबंधक उसे बचाने के लिए आये तो ये लोग प्रबंधक पर भी टूट पड़े. उन्होंने किसी तरह अपने आप को कमरे में बंद कर अपनी जान बचायी।
 
टोल पर मचे इस उपद्रव का पूरा मंजर वहां लगे CCTV में कैद हो गया है. मौके पर पहुंचे दादरी के पुलिस अधिकारी पीयूष कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी है.
 
पिछले एक माह में टोल प्लाजा पर दबंगो द्वारा कर्मचारियों के साथ मारपीट की ये दूसरी बडी वारदात है. आए दिन लोकल लोगों की गुंण्डाई से टोल प्लाजा कर्मचारियो में दहशत का माहौल है.

Tags

Advertisement