तिरुअनंतपुरम. केरल में एक ओर जहां तिरुअनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज ने छात्राओं के जीन्स, लैगिंग, शार्ट टी-शर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया, तो वहीं दूसरी तरफ महिला अध्यापकों को आधिकारिक कार्यक्रमों के दौरान हरे रंग का ब्लाउज पहनने के लिए सर्कुलर जारी किया गया है.
तिरुअनंतपुरम के सर्वशिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी केएम अय्यर को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल अय्यर ने एक सर्कुलर जारी किया था जिसमे महिला अध्यापकों को हरा ब्लाउज पहन कर आने को कहा था.दरअसल हरा रंग इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के झंडे का रंग है, जिसके कई लोग केरल के शिक्षा विभाग में कार्यरत है.
शिक्षा मंत्री पीके अब्दुल रब के कार्यालय ने स्पष्ट कर दिया है कि विभाग का सर्कुलर से कोई संबंध नहीं है और संबधित अधिकारी के खिलाफ जाँच चल रही है.
ऐसा ही एक और मामला तिरुअनन्तपुरम के मेडिकल कॉलेज से भी सामने आया है जहां कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं के जीन्स, लैगिंग और शार्ट टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी है. कॉलेज के उप-प्रधानचार्य का कहना है कि द्वितीय वर्ष से लेकर सभी छात्रों को अस्पताल में चिकित्सीय सेवाओं के लिए तैनात किया जाता है
जिसके कारण हमें कॉलेज में शिष्टाचार को सुनिश्चित करना होता है. हालांकि उन्होंने कहा कि छात्राए हॉस्टल और बाद के समय में जो चाहे, वह पहन सकते हैं. कुछ विद्यार्थी संगठनों ने कॉलेज के इस फरमान को विरोध किया है.