Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SUM अस्पताल अग्निकांड के बाद उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफ़ा

SUM अस्पताल अग्निकांड के बाद उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफ़ा

भुवनेश्वर. उड़ीसा के एसयूएम अस्पताल में हुए अग्निकांड के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अतनु सव्यसाची नायक ने इस्तीफ़ा दे दिया है. इस अग्निकांड में 23 लोगो की मौत हो गयी थी.   मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया कि अतनु सव्यसाची नायक ने मुझे अपना त्यागपत्र भेजा था. मैंने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर राज्यपाल को […]

Advertisement
  • October 22, 2016 6:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भुवनेश्वर. उड़ीसा के एसयूएम अस्पताल में हुए अग्निकांड के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अतनु सव्यसाची नायक ने इस्तीफ़ा दे दिया है. इस अग्निकांड में 23 लोगो की मौत हो गयी थी.
 
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया कि अतनु सव्यसाची नायक ने मुझे अपना त्यागपत्र भेजा था. मैंने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर राज्यपाल को भेज दिया है. उन्होंने नैतिक आधार पर इस्तीफा दिया है.
 
पुलिस अस्पताल के मालिक मनोज रंजन को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही हैं. विपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री पर एसयूएम अस्पताल के मालिक को बचाने का आरोप लगाया था.
 
विपक्षी दलों का कहना है कि मनोज नायक के स्वामित्व वाले शिक्षा और अनुसंधान संस्थान में अतनु की पत्नी कर्मचारी हैं. आरोप है कि मंत्री के करीबी होने की वजह से जिले के कलेक्टर निरंजन साहू और चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण विभाग के निदेशक पी सी महापात्र ने एसयूएम अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की.
 
मनोज ने भी माना है कि अस्पताल में सुरक्षा उपकरणों की भारी कमी थी. वहीं विपक्षी दलों कांग्रेस और बीजेपी ने मांग की है कि मुख्यमंत्री भी अपने पद से इस्तीफ़ा दें, क्योंकि राज्य का गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री के आधीन है. जिससे मामले की जांच प्रभावित हो सकती हैं.  

Tags

Advertisement