Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर के सांबा से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, दो पाकिस्तानी सिम कार्ड बरामद

जम्मू-कश्मीर के सांबा से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, दो पाकिस्तानी सिम कार्ड बरामद

पकड़े गए जासूस का नाम बोधराज बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जम्मू जिले के अरनिया सेक्टर में रहने वाले बोधराज से सेना इस संबंध में पूछताछ कर रही है.

Advertisement
  • October 22, 2016 5:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर. इंडियन आर्मी ने जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है. पाकिस्तानी जासूस के पास से दो पाकिस्तानी सिम कार्ड्स और एक स्थानीय इलाकों का नक्शा बरामद हुआ है. बरामद नक्शे में सेना के ठिकानों की लोकेशन दिखायी गयी है.
 
पकड़े गए जासूस का नाम बोधराज बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जम्मू जिले के अरनिया सेक्टर में रहने वाले बोधराज से सेना इस संबंध में पूछताछ कर रही है. इससे पहले अगस्त में भी एक जासूस पकड़ा गया था. उसे राजस्थान से पकड़ा गया था. उसके पास से कुछ नक्शे और फोटोग्राफ मिले थे. 
 
बता दें कि कुछ दिन पहले ही गुजरात की एटीएस ने कच्छ से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. बता दें शुक्रवार को पकिस्तान के सीज फायर का उल्लंघन किया था. जिसके बाद जबाबी कार्रवाई में सीमा सुरक्षा बलों ने सात पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराया था. साथ ही बीएसएफ की फायरिंग में एक आतंकवादी भी मारा गया था. 
 
 
 
 
  
   

Tags

Advertisement