मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक किसान की बेटी का नामकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद किया है. दरअसल भरत सिंह और विभा सिंह के घर बेटी हुई तो भरत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर बेटी का नामकरण करने की गुजारिश की थी. मिर्जापुर में रहने वाले परिवार का कहना है कि पीएम मोदी ने ना सिर्फ बेटी का नाम रखा, बल्कि फोन करके भी बधाई दी.
PM मोदी ने बेटी का नाम रखा वैभवी
दरअसल, मिर्जापुर के हांसीपुर चुनार गांव के भरत सिंह की पत्नी विभा ने एक बेटी को जन्म दिया. भरत ने पीएम मोदी को स्पीड पोस्ट से लेटर भेजकर अपनी बेटी का नाम रखने का आग्रह भी किया. भरत को भी इस बात पर बिल्कुल विश्वास नहीं था कि पीएम ऑफिस से इतनी जल्दी जवाब आएगा. भरत को जवाब में पीएम ऑफिस से एक लेटर मिला. इस लेटर में पीएम मोदी ने बेटी को वैभवी नाम दिया. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने उसे परिवार को फोन कर शुभकामनाएं और बधाई भी दीं.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्किम से थे प्रभावित
पीएम मोदी की “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” स्किम से प्रभावित होकर एक मिर्जापुर के एक साधारण किसान की पत्नी ने सोचा कि हमारी अगर बेटी होगी तो उसका नाम पीएम मोदी द्वारा रखा जाएगा .मां का ये सपना सच हुआ और बेटी के नामकरण के लिए पीएम मोदी ने लेटर में लिखा और पीएम मोदी ने खुद बच्ची का नाम वैभवी रखा
PM मोदी ने खुद फोन कर दी बधाई
यह बात जब उसने अपने गांववालों को बताई कि मेरी बेटी का नामकरण पीएम मोदी ने किया है और खुद पीएम मोदी ने फोन पर मुझे बधाई दी है तो इस बात गांव वालों ने उसका यकीन नहीं किया. इससे बेटी कि मां मायूस हो गई और लोगो को विश्वास दिलाने की उम्मीद भी खत्म होती दिखी तब तक दो दिन बाद ही पीएम ऑफिस से फोन आया तब उसने ये सारी बात बताई. उसके बाद फोन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश मिला और मिर्जापुर मे पीएम मोदी की इस दरियादिली का चर्चा है और बेटी के मां-बाप के खुशी का ठिकाना नही है. ये मामला मिर्जापुर के हांसीपुर चुनार गांव का है.