Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आइसलैंड, जमैका और जॉर्जिया जैसे 19 देशों की GDP से भी ज्यादा अमीर हैं मुकेश अंबानी

आइसलैंड, जमैका और जॉर्जिया जैसे 19 देशों की GDP से भी ज्यादा अमीर हैं मुकेश अंबानी

भारत एक विकासशील देश है लेकिन हमारे कुल पांच उद्योगपति ऐसे भी हैं जिनकी कुल आय कई देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है. इनमें मुकेश अम्बानी सबसे ज्यादा अमीर हैं. मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 23.1 बिलियन डॉलर है जो कि 19 देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है.

Advertisement
  • October 21, 2016 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारत एक विकासशील देश है लेकिन हमारे कुल पांच उद्योगपति ऐसे भी हैं जिनकी कुल आय कई देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है. इनमें मुकेश अम्बानी सबसे ज्यादा अमीर हैं. मुकेश अंबानी  की कुल संपत्ति 23.1 बिलियन डॉलर है जो कि 19 देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है.
 
इन देशों में से कुछ भारत के पड़ोसी देश भी हैं. जैसे कि नेपाल और अफगानिस्तान. इसके अलावा अंबानी  की कुल संपत्ति आइसलैंड, जमैका और जॉर्जिया जैसे देशों से भी ज्यादा हैं. सिर्फ मुकेश अंबानी ही नहीं फार्मा टाइकून दिलीप संघवी और विप्रो के प्रमुख अज़ीम प्रेमजी की कुल संपत्ति भी ज़िम्बावे जैसे देश से ज्यादा है.
 
इसी तरह लक्ष्मी मित्तल भी 13.3 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ अल्बानिया की जीडीपी से आगे हैं. अल्बानिया की जीडीपी 12.1 बिलियन डॉलर हैं. इसे आप इस चार्ट से और बेहतर समझ सकते हैं. 

Tags

Advertisement