हैदराबाद. आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल दल की तीन दिवसीय बैठक 23 अक्टूबर से हैदराबाद में शुरू हो रही है. इस बैठक में आरएसएस चीफ मोहन भागवत, महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी भी हिस्सा लेंगे. विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है.
कार्यमंडल दल की बैठक में ही आरएसएस अपने दो सालों की नीति और कार्ययोजना तय करता है. इस लिहाज से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है.
25 अक्टूबर तक चलने वाली इस बैठक में आरएसएस की से जुड़े संगठन भारतीय किसान संघ, वनवासी कल्याण आश्रम, एबीवीपी, भारतीय मजदूर संघ, विश्न हिंदू परिषद से जुड़े साधु-संत और बीजेपी के नेता संघ के तमाम संगठनों पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.
इस बैठक में सभी संगठनों की रिपोर्ट पेश होने के साथ ही राज्यों के प्रचारकों के कार्यों की भी समीक्षा की होगी. बताया जा रहा है कि इस मौके पर राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी और उनसे जुड़े प्रस्ताव पास किए जाएंगे.
आपको बता दें कि आरएएस के कार्यकारी मंडल की बैठक हर दो साल में होती है. जिसमें सर संघचालक, कार्यवाह, और संगठन सचिव और प्रांतों के प्रचारक हिस्सा लेते हैं. इतना ही नहीं इसमें संघ से जुड़े 400 संगठनों के पदाधिकारी भी हिस्सा लेते हैं.
उत्तर प्रदेश सहित पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. संघ बीजेपी के पत्र में माहौल बनाने के लिए रणनीति पर भी चर्चा कर सकता है.