हीरानगर. आज सुबह 9.30 बजे जम्मू के हीरानगर सेक्टर के बोबिया पोस्ट पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई. जवाब में बीएसएफ की ओर से की गई कार्रवाई में सात पाक रेंजर्स मारे गए हैं.
वहीं बीएसएफ का एक जवान भी घायल हो गया है. उसे जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जम्मू रेंज के बीएसएफ आईजी डीके उपाध्याय ने कहा है कि शुरुआत उन्होंने की, उनको उन्हीं की भाषा में जवाब दिया गया. अब दुस्साहस न करें तो बेहतर होगा.
पाकिस्तान ने कहा कोई नुकसान नहीं
वहीं पाकिस्तान सेना के जनरल असीम बाजवा ने दावा किया है कि पाकिस्तान रेंजरों ने करारा जवाब दिया है और पाक की तरफ कोई नुकसान नहीं हुआ है, किसी भी जवान की मौत मौत नहीं हुई.
आपको बता दें कि खुफिया विभाग ने गुरुवार को घुसपैठ होने को लेकर अलर्ट भी जारी किया था. वहीं, बारामूला में बुधवार को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने पर सेना ने सर्च आॅपरेशन चलाया था. यहां पर एक घुसपैठ को नाकाम किया था.
गौरतलब है कि बीते 29 सितंबर की रात की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह भारत के अंदर आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए बार-बार सीज फायर कर रहा है. वहीं केंद्र सरकार ने सेना और बीएसएफ की ओर से हर तरह से मुंहतोड़ जवाब देने का आदेश दे ऱखा है.