नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने लैंडफिल साइटस पर बढ़ते कूडे के ढेरों पर नाराजगी जताई है. कोर्ट ने मामले में कहा कि इन साइटों पर कूडे का ढेर 45 मीटर तक, लगता है कि कुतुब मीनार से भी ऊंचा है. कोर्ट ने विधायिका से सवाल पूछा कि इलाके के विधायक मामले में क्यों कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
कोर्ट ने दिल्ली के कई इलाकों में बढ़ते कूडे के ढ़ेरों पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है. कोर्ट ने कहा कि जनता के द्वारा चुने गए विधायक क्या कर रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि वो जनता के प्रतिनिधि हैं. उन्हें कूडे पर लोगों को बताना चाहिए.
वहीं मामले में दिल्ली सरकार की ओर से सफाई दी गई कि विधायक का ये काम नहीं है, चार करोड का फंड विधायक को दूसरी चीजों पर खर्च करना होता है.
अब सुप्रीम कोर्ट चीफ सेकेट्री एमिक्स के सहयोग से निगमों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में संबंधित इलाके के विधायक भी शामिल होंगे. दिल्ली सरकार को मामले की स्टेटसस रिपोर्ट 8 नवंबर तक दाखिल करनी होगी. वहीं मामले में अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी.