Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • घाटी में अमन-चैन के बाद हटा दिया जाएगा AFSPA : महबूबा मुफ्ती

घाटी में अमन-चैन के बाद हटा दिया जाएगा AFSPA : महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि घाटी में शांति स्थापित होने पर विवादास्पद कानून अफ्सपा (AFSPA) हटा दिया जाएगा. मुफ्ती ने कहा कि हमारे पास लिखित समझौते हैं कि एक बार स्थिति शांतिपूर्ण हो जाए तो हम क्रूर कानून को हटा देंगे.

Advertisement
  • October 21, 2016 7:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि घाटी में शांति स्थापित होने पर विवादास्पद कानून अफ्सपा (AFSPA) हटा दिया जाएगा. मुफ्ती ने कहा कि हमारे पास लिखित समझौते हैं कि एक बार स्थिति शांतिपूर्ण हो जाए तो हम क्रूर कानून को हटा देंगे. 
 
श्रीनगर में पुलिस के शहीदी दिवस समारोह को संबोधित करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर में शांति का माहौल स्थापित करना होगा. महबूबा ने कहा कि घाटी में AFSPA स्थाई नहीं है और हालात सुधरने पर इसे हटा लिया जाएगा.  
 
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुलिस से कहा कि राज्य के जो युवा गुम हो चुके हैं और चरमपंथी संगठन में शामिल होना चाहते हैं उन्हें वापस लाना चाहिए. मुफ्ती ने समझाइश दी कि एनकाउंटर में मार देने के बजाय उन्हें वापस लेकर आना चाहिए. उन्होंने युवाओं से वापस आने की अपील भी की.
 
उन्‍होंने कहा कि हम किसी पर पत्‍थर फेंक कर उनसे बातचीत की शुरुआत नहीं कर सकते हैं. उनका कहना था कि पाकिस्‍तान को भी राज्‍य में माहौल शांत करने का प्रयास करना चाहिए.
 
 
 

Tags

Advertisement