नई दिल्ली. मुकेश अंबानी लगातार नौंवीं बार देश के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. वे 22.7 अरब डॉलर रकम के मालिक हैं. इस तरह उनकी दौलत डेढ लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की हो गई है. उनकी संपत्ति एस्टोनिया के जीडीपी के बराबर हो गई है. फोर्ब्स इंडिया ने भारत के सबसे धनी लोगों की सूची जारी की है.
अंबानी के बाद दिलीप सांघवी दूसरे नंबर पर हैं. वे 16.9 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. हिंदुजा परिवार भारत का तीसरा सबसे अमीर परिवार है उसकी सारी दौलत 15.2 अरब डॉलर की है. वहीं विप्रो के अजीम प्रेमजी भारत के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी संपत्ति 15 अरब डालर यानी एक लाख पांच सौ करोड़ रुपए के करीब है. भारत के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति पालोनजी मिस्त्री हैं उनके पास 13.90 अरब डालर की संपत्ति है.
चौंकाने वाली बात यह है कि अंबानी की संपत्ति 86 देशों की जीडीपी से ज्यादा है. इस साल अंबानी की संपत्ति तेजी से बढी है. उनकी कंपनी के शेयरों की कीमत लागतार बहुत तेजी से बढी है. भारत के सौ सबसे धनी लोगों की दौलत 25.52 लाख करोड़ रुपए हो गई है. यह पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा है.