Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिना पासपोर्ट और वीजा के देश में घुसा एक बांग्लादेशी युवक, बताया- पाकिस्तान में रहती है बहन

बिना पासपोर्ट और वीजा के देश में घुसा एक बांग्लादेशी युवक, बताया- पाकिस्तान में रहती है बहन

एक बांग्लादेशी युवक को अंबाला में ट्रेन से पकड़ा गया. यह युवक म्यांमार से बिना पासपोर्ट के भारत में घुस रहा था. आरोपी के खिलाफ जीआरपी अंबाला ने फॉरेन एक्ट 14 के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement
  • October 21, 2016 3:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
म्यांमार. एक बांग्लादेशी युवक को अंबाला में ट्रेन से पकड़ा गया. यह युवक म्यांमार से बिना पासपोर्ट के भारत में घुस रहा था. आरोपी के खिलाफ जीआरपी अंबाला ने फॉरेन एक्ट 14 के तहत मामला दर्ज किया है.
 
युवक को बृहस्पतिवार को छावनी के नागरिक अस्पताल छावनी में मेडिकल कराने के बाद शहर कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. साथ ही मामले की जांच के लिए रेलवे की ओर से चार सदस्यीय एसआईटी भी बनाई गई है. 
 
नौकरी के लिए आया था 
आरोपी की पहचान 26 साल के मोहम्मद साल के तौर पर हुई है. उसे ठीक से हिंदी बोलनी नहीं आती इसलिए उसकी बात समझने के लिए म्यांमार की भाषा बोलने वाले एक एक्सपर्ट को बुलाया है. युवक ने पुलिस और मीडिया को यह भी बताया कि उसकी चचेरी बहन पाकिस्तान में रहती है. 
 
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया है कि वह म्यांमार का रहने वाला है और नौकरी के लिए भारत में आया था. दिल्ली से पठानकोट जाने वाली ट्रेन में बैठकर वह भी पठानकोट की ओर जा रहा था. पर जब टीटी ने टिकट चेक की तो उसे युवक पर शक हुआ. इसके बाद जीआरपी को मामले की सूचना दी गई और युवक को अंबाला स्टेशन पर उतार लिया गया.

Tags

Advertisement