Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सिर्फ 16 साल की उम्र में इस स्टूडेंट को मिला पायलेट लाइसेंस

सिर्फ 16 साल की उम्र में इस स्टूडेंट को मिला पायलेट लाइसेंस

बचपन में हवाईजहाज उड़ते देख आपने भी जरूर सोचा होगा कि बड़े होकर प्लेन उड़ाएंगे. अपने इस सपने को सच कर दिखाया है 16 साल की वरीजा शाह ने. वरीजा सबसे कम उम्र में पायलेट लाइसेंस हासिल करने और विमान उड़ाने वाली गुजरात की पहली शख्स बन गईं.

Advertisement
  • October 20, 2016 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

अहमदाबाद. बचपन में हवाईजहाज उड़ते देख आपने भी जरूर सोचा होगा कि बड़े होकर प्लेन उड़ाएंगे. अपने इस सपने को सच कर दिखाया है 16 साल की वरीजा शाह ने. वरीजा सबसे कम उम्र में पायलेट लाइसेंस हासिल करने और विमान उड़ाने वाली गुजरात की पहली शख्स बन गईं.

वरीजा को उनके 16वें जन्मदिन के मौके पर स्टूडेंट पायलेट का लाइसेंस मिला है. इसके बाद उन्होंने विमान को शहर के आसपास के इलाकों में करीब 20 मिनट तक बतौर कोपायलट उड़ाया.

वजीरा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया,  ‘मैंने पहली बार सेसना 152 प्लेन उड़ाया और उन्होंने बताया ऊपर हवा में पहुंचकर पूरे शहर को देखना एक अलग अनुभव था. इंस्ट्रक्टर मुझे प्लेन के स्पीड के बारे में जरूरी निर्देश दे रहे थे और ऊंचाई पर जाने के बाद उन्होंने मुझे प्लेन का कंट्रोल भी दिया.’

वरीजा बड़ोदरा में रहने वाली ग्यारहवी क्लास की छात्रा हैं. 7वी क्लास से पायलेट बनने का सपना देख रही वजीरा ने बताया कि पायलेट बनना उनके पिता का भी सपना था. जो अब उनका भी हो चुका है.

शाह ने एक साल पहले गुजरात फ्लाइंग क्लब ज्वॉइन किया था. आगे उन्होंने अपने फ्यूचर प्लानिंग के बारे में भी बताया कि ‘मैं पहले प्राइवेट पायलट लाइसेंस हासिल करूंगी. फिर एनसीसी ज्वाइन करूंगी और उसके बाद भारतीय वायुसेना में जाउंगी.
 
वरीजा की मां ने बताया, ‘वरीजा के पिता पायलट बनना चाहते थे और मैं टेनिस प्लेसयर. हमारी बेटी ने हमारे सपने को पूरा कर दिया. हमें उस पर बहुत गर्व है

इतना ही नहीं शाह विमान उड़ाने के साथ-साथ राज्य औऱ राष्ट्रीय स्तर की टेनिस प्लेयर भी हैं.

Tags

Advertisement