Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JNU: 20 घंटों तक बंधक रखने के बाद छोड़े गए वीसी और अन्य अधिकारी

JNU: 20 घंटों तक बंधक रखने के बाद छोड़े गए वीसी और अन्य अधिकारी

जेएनयू में एक छात्र के गायब होने के मामले में वीसी और अन्य अधिकारियों को 20 घंटे तक कैद रखने के बाद अब छोड़ दिया गया. गायब छात्र के पांच दिनों से नहीं मिलने के कारण जेएनयू स्टूडेंट यूनियन ने बुधवार शाम को वीसी और अन्य अधिकारियों को प्रशासन भवन से बाहर नहीं आने दिया था.

Advertisement
  • October 20, 2016 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. जेएनयू में एक छात्र के गायब होने के मामले में वीसी और अन्य अधिकारियों को 20 घंटे तक कैद रखने के बाद अब छोड़ दिया गया है. गायब छात्र के पांच दिनों से नहीं मिलने के कारण जेएनयू स्टूडेंट यूनियन ने बुधवार शाम को वीसी और अन्य अधिकारियों को प्रशासन भवन से बाहर नहीं आने दिया था. 
 
बता दें कि जेएनयू में एमएससी के पहले साल का छात्र नजीब अहमद 14 अक्टूबर से लापता है. आरोपों के अनुसार 14 अक्टूबर को माही मांडवी हॉस्टल में एबीवीपी के एक छात्र के साथ नजीब की झड़प हुई थी. झगड़े के अगले दिन से वह लापता है. दिल्ली पुलिस नजीब की तलाश में जुटी है. उसकी सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये इनमा देने की घोषणा भी की गई है.
 
छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले में लापरवाही बरती है. अपनी मांगों के लेकर छात्रों ने बुधवार शाम को वीसी, प्रोक्टर और रजिस्ट्रार को बाहर निकलने से रोक लिया था. गुरुवार सुबह वीसी प्रो. जगदेश कुमार ने कहा कि हम अपनी सिक्योरिटी का इस्तेमाल करेंगे. पुलिस से लगातार संपर्क में हैं. छात्र झूठ फैला रहे हैं और उन्होंने बल प्रयोग किया. 

Tags

Advertisement