Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इनकम टैक्स के छापे में वकील ने माना, मेरे पास 125 करोड़ की अघोषित संपत्ति

इनकम टैक्स के छापे में वकील ने माना, मेरे पास 125 करोड़ की अघोषित संपत्ति

नई दिल्ली. आयकर विभाग ने दिल्ली हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एक वकील के घर छापा मारा है. इस दौरान इस वकील ने अपने पास 125 करोड़ की अघोषित आय होने की बात स्वीकारी है.   सरकार की तरफ से अपनी अघोषित आय के खुलासे के लिए दी गयी 30 सितंबर तक […]

Advertisement
  • October 20, 2016 9:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आयकर विभाग ने दिल्ली हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एक वकील के घर छापा मारा है. इस दौरान इस वकील ने अपने पास 125 करोड़ की अघोषित आय होने की बात स्वीकारी है.
 
सरकार की तरफ से अपनी अघोषित आय के खुलासे के लिए दी गयी 30 सितंबर तक की मियाद ख़त्म होने के बाद आयकर विभाग ने काले धन पर अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है.
 
आयकर विभाग ने इस वकील के साउथ दिल्ली स्थित घर में छापा मारा है. इस वकील ने सेंट्रल दिल्ली ने 100 करोड़ रुपए में एक बंगला भी खरीद था. आईटी विभाग के सूत्रों के अनुसार इस वकील ने कुछ कंपनियों में भी अपना पैसा लगाया हुआ है. 
 
आयकर विभाग शक के आधार पर कुछ प्रभावशाली लोगों के खिलाफ अभियान चला रहा है. जिस सिलसिले में इस वकील के घर पर छाप मारा गया था. डिफेंस सेक्टर में डील करने वाले संजय भंडारी और  कॉरपोरेट कंसल्टेंट दीपल तलवार के यहां भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मर चुका है.     
 

Tags

Advertisement