Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर में 12 अधिकारी बर्खास्त, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

जम्मू-कश्मीर में 12 अधिकारी बर्खास्त, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

जम्मू कश्मीर में राज्य सरकार ने 12 अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है. इन सभी अधिकारियों पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप हैं.

Advertisement
  • October 20, 2016 6:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में राज्य सरकार ने 12 अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है. इन सभी अधिकारियों पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप हैं. 
 
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक रिपोर्ट राज्य के गृह सचिव को सौपी थी जिसमे इन अधिकारियों पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद से सम्बंधित विभागों को इन अधिकारियों को बर्खास्त करने का आदेश दिया गया था.
 
बर्खास्त किये गए अधिकारियों में कश्मीर यूनिवर्सिटी के सहायक रजिस्ट्रार भी शामिल है.इस सभी अधिकारियों पर राज्य के संविधान के अनुच्छेद 126 के तहत कारवाई की गयी है.
 
ये अधिकारी शिक्षा, रेवेन्यू, स्वास्थ्य, इंजीनियरिंग और खाद्य आपूर्ति विभाग में कार्यरत थे. इनमे से कुछ के ऊपर पहले से ही पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. कुछ अधिकारी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार भी चला रहे हैं. 
 
गौरतलब है की कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद पिछले 104 दिनों से हो रहे प्रदर्शनों में 91 लोग मारे गए हैं और 12000 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं.

Tags

Advertisement