Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजनाथ ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से कहा- JNU के हालात काबू में करो

राजनाथ ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से कहा- JNU के हालात काबू में करो

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुए हंगामे पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा को हालात काबू में करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि जेएनयू मुद्दे पर पूरी जानकारी ली जाए और हालात को जल्द से जल्द काबू किया जाए.

Advertisement
  • October 19, 2016 6:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुए हंगामे पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा को हालात काबू में करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि जेएनयू मुद्दे पर पूरी जानकारी ली जाए और हालात को जल्द से जल्द काबू किया जाए.
 
जेएनयू के छात्रों ने वीसी ममिडाला जगदीश कुमार को बंधक बना लिया है. छात्र नजीब अहमद के लापता होने से नाराज होकर जेएनयू स्टूडेंट यूनियन ने यह कदम उठाया है. 
 
वीसी के अलावा प्रॉक्टर, रजिस्टार समेत कई लोगों को प्रशासन भवन में बंधक बनाया गया है. छात्रों ने प्रशासन भवन को चारों तरफ से घेर लिया है.
 
जेएनयू का छात्र नजीब अहमद 14 अक्टूबर से लापता है. दिल्ली पुलिस नजीब की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है. 
 
साथ ही पुलिस ने नजीब की जानकारी देने पर 50 हजार का ईनाम भी रखा है. बता दें कि लापता होने के कुछ दिनों पहले नजीब की एबीवीपी छात्रों के साथ मारपीट भी हुई थी.

Tags

Advertisement