Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के काफिले में BJP और TMC कार्यकर्ताओं में झड़प, पत्थर लगने से हुए जख्मी

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के काफिले में BJP और TMC कार्यकर्ताओं में झड़प, पत्थर लगने से हुए जख्मी

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि बाबुल सुप्रियो बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ निकले थे, तभी वहां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी )के कार्यकर्ता भी आ गए.

Advertisement
  • October 19, 2016 1:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
आसनसोल. पश्चिम बंगाल के आसनसोल में केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि बाबुल सुप्रियो बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ निकले थे, तभी वहां तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी )के कार्यकर्ता भी आ गए.

 
दोनों पार्टियों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी से शुरू कर दी. इसके बाद ये विवाद मारपीट तक पहुंच गया. टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया. 
 
बताया जा रहा है कि बाबुल सुप्रियो को इस हमले में हल्की चोट भी आई हैं. दोनों के बीच हुई इस झड़प में कई लोग घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़े को शांत कराया. 
 
बीजेपी का आरोप है कि पूरे पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता गुंडागर्दी करते हैं. वे दूसरे दल को प्रदर्शन तक नहीं करने देते हैं. बता दें कि बाबुल सुप्रियो पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से बीजेपी सांसद हैं. बीजेपी सुप्रीयो के सहारे ही बंगाल में अपनी स्थिति को मजबूत करने के प्रयास में जुटी हुई है.

Tags

Advertisement