मुम्बई. इंडिगो एयरलाइन्स के एक पायलट ने मुम्बई एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध ड्रोन देखने का दावा किया है. जिसके बाद से हवाई अड्डे की सुरक्षा की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
इंडिगो एयरलाइन के पायलट आशीष रंजन ने एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल रूम को बताया कि जब वो कल शाम अपनी फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड करा रहे थे तब उन्हें पूर्व दिशा में लगभग साढ़े तीन किलोमीटर दूर एक संदिग्ध ड्रोन हवा में उड़ते हुए दिखाई दिया. यह ड्रोन गुलाबी और नीले रंग का था.
सुचना मिलते ही एटीसी ने हवाई अड्डे की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवानों और आस-पास के पुलिस थानों को अलर्ट जारी किया. पुलिस ने एयरपोर्ट से सटे इलाकों में इस सिलसिले में पूछताछ की है.
आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर इस समय मुम्बई हाई अलर्ट पर है. इससे पहले भी मुम्बई एयरपोर्ट पर कुछ पायलट पैराशूट और ग्लाइडर देखने के दावे किए जा चुके हैं.