नई दिल्ली. यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आते-आते राजनीति भी जोर पकड़ती जा रही है. एक बार फिर राम मंदिर निर्माण का विषय तूल पकड़ता जा रहा है.
यूपी में चुनाव आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों को ‘भगवान राम’ याद आ गए हैं. एक और जहां केंद्र अयोध्या में राम म्युजिसम बनवायेगा तो दूसरी ओर प्रदेश की अखिलेश सरकार इंटरनेशनल थीम पार्क का निर्माण कराएगी.
सोमवार को यूपी कैबिनेट ने अयोध्या में इंटरनेशनल थीम पार्क बनाने का फैसला किया. दरअसल 2007 में ही मायावती सरकार ने अयोध्या में इंटरनेशनल रामलीला संकुल प्रस्तावित किया था.
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम में देखिए यूपी चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां किस तरह से राम नाम पर कर रही हैं राजनीति.