नई दिल्ली. ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए हड़ताल का फैसला लिया है. जिसके चलते आने वाले दिनों में पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. हालांकि पेट्रोल पंप आंशिक रूप से ही बंद रहेंगे.
19 अक्टूबर से 4 चरण में ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन विरोध प्रदर्शन करेगा. इसके अलावा 19 और 26 अक्टूबर को देश के सभी पेट्रोल पंप 7.00 बजे से 7.15 बजे तक बंद रहेंगे. यह एक तरह का सांकेतिक विरोध होगा. देश भर में कुल 53,400 पेट्रोल पंप हैं.
ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि पेट्रोल में इथेलन की मिलावट एक समस्या है और इसके अलावा ट्रांसपोर्ट और टेंडर की समस्या के खिलाफ भी यह लोग हैं.