Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बेंगलुरु में दिनदहाड़े RSS कार्यकर्ता की हत्या से तनाव, संघ ने बुलाया बंद

बेंगलुरु में दिनदहाड़े RSS कार्यकर्ता की हत्या से तनाव, संघ ने बुलाया बंद

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक RSS कार्यकर्ता की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी. ये हत्या उस समय हुई जब ये कार्यकर्ता आरएसएस के ही एक कार्यक्रम में भाग लेकर अपने घर लौट रहा था.

Advertisement
  • October 17, 2016 7:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक RSS कार्यकर्ता की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी. ये हत्या उस समय हुई जब ये कार्यकर्ता आरएसएस के ही एक कार्यक्रम में भाग लेकर अपने घर लौट रहा था.
 
पुलिस के अनुसार मारने वाला रुद्रेश(35) आरएसएस का कार्यकर्ता था. ये घटना तब हुई जब रुद्रेश बाइक से अपने घर लौट रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो हमलावर बाइक पर सवार थे.
 
जिन्होंने पहले रुद्रेश की बाइक को धक्का देकर गिरा दिया उसके बाद दोनों ने धारदार हथियारों से गोद-गोद कर उसकी हत्या कर दी. दोनों हमलावर हेलमेट पहने हुए थे.
 
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हमलावरों का पीछा भी किया पर वो फरार हो गए. वहां मौजूद लोग रुद्रेश को पास के ही एक अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
 
बेंगलुरु के आरएसएस प्रवक्ता राजेश पदमार का कहना है कि शहर में आरएसएस कार्यकर्तों पर सिलसिलेवार तरीके से हमले हो रहे हैं जिसके खिलाफ शहर में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. 

Tags

Advertisement