जम्मू के कठुआ में आतंकी मुठभेड़, 1 पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमले की खबर है. राजबाग पुलिस स्टेशन पर हुए इस हमले में 1 पुलिसकर्मी के शहीद होने और एक अन्य शख्स के जख्मी होने की खबर है. आतंकवादी अभी भी पुलिस स्टेशन में घुसे हुए हैं और लगातार फायरिंग कर रहे हैं. सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है.

Advertisement
जम्मू के कठुआ में आतंकी मुठभेड़, 1 पुलिसकर्मी शहीद

Admin

  • March 20, 2015 4:17 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमले की खबर है. राजबाग पुलिस स्टेशन पर हुए इस हमले में 1 पुलिसकर्मी के शहीद होने और एक अन्य शख्स के जख्मी होने की खबर है. आतंकवादी अभी भी पुलिस स्टेशन में घुसे हुए हैं और लगातार फायरिंग कर रहे हैं. सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह 6 बजे के करीब 4 आतंकी सेना की वर्दी में आए और राजबाग पुलिस स्टेशन में पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया, जबकि एक नागरिक घायल हो गया है. सुरक्षा बल और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई गई। प्रशासन ने जम्मू में एनएच 1 को बंद कर दिया है.

राजबाग पुलिस स्टेशन इंटरनैशनल बॉर्डर से मात्र 15 किलोमीटर दूर है. सूत्रों के मुताबिक ये हमलावर ऐसे घुसपैठिए हो सकते हैं, जो बीती रात ही सीमा पार करके यहां पहुंचे हैं। वे पुलिस स्टेशन के अंदर से लगातार मोर्चा संभाले सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहे हैं.

Tags

Advertisement