Advertisement

BRICS में चला मोदी जैकेट का जादू

गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन चल रहा है. कल रात जब डिनर के वक़्त भारत समेत सभी पांच देशों के प्रमुख खाने के लिए इकठ्ठा हुए तो मोदी की जैकेट का जादू देखने को मिला.

Advertisement
  • October 16, 2016 3:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गोवा. गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन चल रहा है. कल रात जब डिनर के वक़्त भारत समेत सभी पांच देशों के प्रमुख खाने के लिए इकठ्ठा हुए तो मोदी की जैकेट का जादू देखने को मिला. 
 
आप भी तस्वीर में देख सकतें हैं कि कैसे ब्रिक्स देशों के बाकि प्रमुख मोदी के फैशन में रेंज नज़र आए. इस दौरान शी जिन पिंग लाल रंग की जैकेट में, पुतिन ब्लू जैकेट में दिखे तो जैकब जुमा और माइकल टेमर भी मोदी जैकेट में खूब फब रहे थे.
 
इस दौरान सभी मेहमानों को प्रधानमंत्री मोदी पांचों  देशों की विरासत के बारे बताते दिखे. इसके बाद फोटो सेशन हुआ और फिर मेहमानों ने खाने की टेबल का रुख किया. 

Tags

Advertisement