सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन !

भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की तरफ लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. इस बार पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के नौशेरा में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा पर फायरिंग की है.

Advertisement
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन !

Admin

  • October 16, 2016 4:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर. भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की तरफ लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. इस बार पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के नौशेरा में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा पर फायरिंग की है. 
 
रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार सुबह पाकिस्तान की ओर से नौशेरा सेक्टर में सीमा से सटी भारतीय चौकियों पर फायरिंग की गई. वहीं भारतीय सेना ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जबाव दिया है. हालांकि फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
 

बता दें कि इससे भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के अंदर घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इसी बौखलाहट में आतंकवाद के मुद्दे पर अलग- थलग पड़ा पाकिस्तान कई बार सीजफायर का उल्लंघन भी कर चुका है. इससे पहले पाक की तरफ से आठ अक्टूबर को पुंछ जिले के कृष्णागती-मेंढर सेक्टर में फायरिंग की गई थी.
 

Tags

Advertisement