नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. जहां पेट्रोल 1.34 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है तो वहीं डिजल के दाम भी 2.37 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं.
पेट्रोल और डीजल की नई दरें आज रात से लागू हो जाएंगी. बता दें कि इस महीने में दूसरी बार दाम बढ़ाए गए हैं, इससे पहले अक्टूबर की शुरुआत में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ था.