नई दिल्ली. कल दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा निदेशालय प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर पेरेंट्स टीचर मीटिंग आयोजित करेगा. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को आजकल रेडियो पर इस बारे में सूचित करते हुए भी सुना जा सकता है.
सुबह की शिफ्ट में यह मीटिंग 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट में 2 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक आयोजित की जाएगी. दिल्ली सरकार लगातार सरकारी स्कूलों के शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए प्रयास कर रही है. यह कदम इसी कड़ी में उठाया गया है.
इस मौके पर सभी विधायक अपनी-अपनी विधानसभाओं के कुछ स्कूलों में भी पहुंचेंगे. यह पेरेंट्स टीचर मीटिंग इस लिहाज से भी खास रहेगी कि इस बार टीचर स्टूडेंट्स की रिपोर्ट कार्ड उनके पेरेंट्स को दिखाएंगे और उनकी परफॉर्मेंस पर बात करेंगे.
इस से पहले इसी साल 30 जुलाई को दिल्ली सरकार ने पहली दफा सरकारी स्कूलों में पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया था.