नई दिल्ली. सर्जिकल स्ट्राइक का एक पखवाड़ा बीतते-बीतते पाकिस्तान की बौखलाहट सारी हदें पार चुकी हैं. आतंकिस्तान के घुसपैठिये अपने नापाक मंसूबों के साथ सरहद पार करने के लिए बॉर्डर पर सिर पटक रहे हैं, लेकिन सरहद के चप्पे-चप्पे पर तैनात हिंद के जवान इन घुसपैठियों की जन्नत जाने की हसरत पूरी करने में कोई रियायत नहीं कर रहे.
सरहद पर कैसी चौकसी है और हमारी सेना आतंकिस्तान के हर नापाक मंसूबे को कैसे जमींदोज़ कर रही है. इन सारे सवालों के जवाब जानना है तो देखिए इंडिया न्यूज़ का खास कार्यक्रम बॉर्डर पर ‘आतंक’ की साक्षात मौत.
वीडियो में देखिए पूरा शो.