पाकिस्तानियों से नहीं, PAK के आतंकवाद से है नफरत: राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान में रहने वाले लोगों से नफरत नहीं है, बल्कि आतंकवाद से है. राजनाथ सिंह ने यह बात बैंगलुरू में आयोजित एक रैली में कही है. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान की जनता से हमें नफरत नहीं है, नफरत तो पाकिस्तान के आतंकवाद से है.'

Advertisement
पाकिस्तानियों से नहीं, PAK के आतंकवाद से है नफरत: राजनाथ सिंह

Admin

  • October 14, 2016 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बैंगलुरू. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान में रहने वाले लोगों से नफरत नहीं है, बल्कि आतंकवाद से है. राजनाथ सिंह ने यह बात बैंगलुरू में आयोजित एक रैली में कही है. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की जनता से हमें नफरत नहीं है, नफरत तो पाकिस्तान के आतंकवाद से है.’ 
 
इससे पहले राजनाथ सिंह ने दिल्ली में भारतीय ईसाई परिषद की तरफ से आयोजित ईसाई नेताओं की बैठक में कहा था कि आतंकवाद का किसी धर्म से कोई लेना देना नहीं है. 
 
इस बैठक में राजनाथ ने भारत को सहिष्णुता का विश्वविद्यालय भी बताया. उन्होंने कहा कि शांति के लिए संहिष्णुता का होना जरूरी है. राजनाथ ने कहा, ‘भारत ऐसा देश है जहां हर धर्म के लोग शांति से रहते हैं और बिना किसी डर के या भेदभाव से अपने धर्म का पालन करते हैं. इसी वजह से भारत सहिष्णुता के विश्वविद्यालय है.’ 
 
 
बता दें कि इससे पहले भी राजनाथ सिंह ने ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर देश पर हमला किया गया तो गोलियां नहीं गिनी जाएंगी.

Tags

Advertisement