मुम्बई. आज मुम्बई के साकीनाका इलाके में एक दिल दहला देने वाला हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ. इसमें एक तेज रफ़्तार बस के नीचे स्कूटी के आ जाने से एक युवक की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
कैमरे में कैद हुई यह घटना बुधवार दोपहर की है. इस विडियो में दिखाई दे रहा है कि साकीनाका जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में एक तेज रफ़्तार बस चली आ रही है. जो एक स्कूटी को टक्कर मार रुक जाती है. स्कूटी सवार स्कूटी समेत बस के नीचे आ जाते हैं.
इस दुर्घटना में स्कूटी चला रहे अरुण पुजारी नाम के शख्स की मौत हो गयी. स्कूटी के पीछे बैठे सुमित चंदन इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद बस ड्राइवर तानाजी कुंभार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बस में तोड़-फोड़ कर गुस्सा भी जाहिर किया.