ATS ने कच्छ बॉर्डर से गिरफ्तार किए ISI के दो जासूस
ATS ने कच्छ बॉर्डर से गिरफ्तार किए ISI के दो जासूस
आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गुजरात में कच्छ बॉर्डर से आईएसआई के दो जासूसों को गिरफ्तार कर लिया है. मोहम्मद अलाना और सफुर सुमरा नाम के इन जासूसों के घर से कई संदिग्ध सामान मिलने की भी सूचना मिली है.
October 12, 2016 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद. आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गुजरात में कच्छ बॉर्डर से आईएसआई के दो जासूसों को गिरफ्तार कर लिया है. मोहम्मद अलाना और सफुर सुमरा नाम के इन जासूसों के घर से कई संदिग्ध सामान मिलने की भी सूचना मिली है.
एटीएस ने पहले संदिग्ध समझकर इन्हें गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पूछताछ में पता चला कि ये आईएसआई के एजेंट हैं. मिलिट्री मूवमेंट और कई तरह की गोपनीय जानकारियां ये आईएसआई तक पहुंचा रहे थे.