नई दिल्ली. भारत की पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद लगातार आतंकियों की घुसपैठ की खबरे आ रही हैं. अब कश्मीर घाटी में 20 से ज्यादा आतंकी देखे गए. सेना ने आतंकियों की तलाश में सर्च आॅपरेशन जारी कर दिया है.
आतंकियों को को घने जंगलों में देखा गया है. उन्हें पकड़ने के लिए सर्ज आॅपरेश्सान चलाया जा राह है. आतंकिेयों के लश्कर-ए-तयैबा और हिजबुल मुजाहिदीन से होने की आशंका है.
250 आतंकियों के सेना पर हमले की साजिश
इससे पहले कश्मीर में 250 आतंकियों के भारतीय सेना पर हमले की साजिश रचने की बात सामने आई थी. आतंकियों को तीन समूहों में बांटा गया है. एक न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से इसका दावा किया था. खुफिया एजेंसियां भी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हमले को लेकर चेतावनी दे चुकी हैं.
वहीं, पंपोर में रविवार को ईडीआई बिल्डिंग में छुपकर चार पांच आतंकियों ने सेना पर फायरिंग करनी शुरू कर दी थी. सेना की उन आतंकियों से मुठभेड़ अब भी जारी है. अब सेना ईडीआई बिल्डिंग में घुस चुकी है. दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है.