नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और वामदलों के बीच महागठबंधन तय हो गया है. सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने ऐलान किया है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस गठबंधन के चेहरा होंगे. अब ये साफ हो गया है कि लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.
नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और वामदलों के बीच महागठबंधन तय हो गया है. सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने ऐलान किया है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस गठबंधन के चेहरा होंगे. अब ये साफ हो गया है कि लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.
गठबंधन को लेकर आरजेडी और जेडीयू में पूरी सहमति: नीतीश
सीएम नीतीश ने पटना में कहा है, ‘गठबंधन के मुद्दे पर आरजेडी से कोई विवाद नहीं है. हम तो विलय के पक्ष में हैं. सीट बंटवारे पर दोनों दल मिलकर तय करेंगे. साथ ही कांग्रेस से गठबंधन पर भी लालू की पूरी सहमति है. आपसी एकता के लिए हम सबमें पूरी तरह से सहमति है. मेरी पार्टी में भी संदेह जैसी कोई स्थिति नहीं है.’