नई दिल्ली. भारत में त्यौहार को देखते हुए राजधानी दिल्ली, मुंबई समेत कई जगहों को हाई अलर्ट पर रखने का निर्देश दिए गए हैं. गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खतरनाक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के करीब 250 से भी ज्यादा आतंकवादी सीमापार से दाखिल हो चुके हैं. ये सभी आतंकी पीओके में की गई सर्जिकल स्ट्राइक से पहले ही कश्मीर में घुसपैठ कर चुके हैं.
घाटी के 107 लोग लश्कर में शामिल
सूत्रों के मुताबिक करीब 250 आतंकियो में से आधे से अधिक पाकिस्तानी आतंकी हैं और 107 आतंकी स्थानीय कश्मीर घाटी के हैं. इतनी बड़ी तादाद में आतंकियों की घुसपैठ ने सरकार को भी सकते में डाल दिया है.
सरकार ने कसी कमर
इन आतंकियों से निपटने के लिए सरकार की तरफ से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान आतंकियों के मारे जाने के बाद जिस तरह की आतंकियों के आका में बौखलाहट है उसके बाद वह कब और कहां किस बड़ी वारदात अंजाम दे दें कुछ कहा नहीं जा सकता है.
सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकियों में बौखलाहट
बता दें कि 28 और 29 सितंबर की रात को भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में की गई सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों से लाउंच पैड्स खत्म कर दिए गए. सेना की ओर से की गई इस कार्रवाई में करीब 40 से ज्यादा आतंकी भी मारे गए थे. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकियों में काफी बौखलाहट है और वे अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में है.