Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केजरीवाल सरकार ने 15 अक्टूबर को फिर रखी पैरेंट्स-टीचर मीटिंग

केजरीवाल सरकार ने 15 अक्टूबर को फिर रखी पैरेंट्स-टीचर मीटिंग

राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में दिल्ली सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग की शुरुआत की है.

Advertisement
  • October 10, 2016 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में दिल्ली सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग की शुरुआत की है. 15 अक्टूबर को दिल्ली में दूसरी बार लगभग एक हजार सरकारी स्कूलों में यह मीटिंग होगी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया है. ये पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग 15 अक्टूबर को दिल्ली के एक हजार सरकारी स्कूलों में होगी.
 
 
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से पहले कभी भी सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग नहीं हुई थी. जितने भी काम हुए थे सिर्फ कागजों पर ही हुए थे, लेकिन हम चाहते हैं कि सरकारी स्कूल भी प्राइवेट की तरह प्रगति करें. 
 
सिसोदिया ने बताया है कि इस मीटिंग के लिए अलग से बजट भी तैयार किया गया है. सभी पैरेंट्स को इनवीटेशन कार्ड भी भेजे गए हैं. इसके साथ ही स्वागत के लिए खास व्यवस्था करने का भी आदेश दिया गया है.

Tags

Advertisement