श्रीनगर. कश्मीर में श्रीनगर के पास पंपोर में आतंकियों ने एक पुलिस पोस्ट पर हमला किया है. हमले के बाद से आतंकी एक सरकारी बिल्डिंग में छिपे हुए हैं.
सुरक्षा बालों ने पूरे इलाके को घेर लिया हैं. आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी हैं. इमारत में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका हैं. जवाबी कार्रवाई में सेना के एक जवान के घायल होने की भी खबर है. आतंकी जिस इमारत में छिपे हैं वो एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की हैं.
आतंकियों की तरफ से की जा रही गोलाबारी के चलते इमारत में आग लग गयी है. माना जा रहा है कि दोनों आतंकी आत्मघाती हैं. सुरक्षाबल आस पास के इलाकें में भी सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं. इससे पहले फरवरी में इसी इमारत में सेना ने एक एनकाउंटर में तीन आतंकियों को ढेर किया था. पिछले आठ महीने में पंपोर में ये दूसरा आतंकी हमला हैं.