Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • AAP के एक और MLA पर गिरी गाज, नरेश बालियान के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज

AAP के एक और MLA पर गिरी गाज, नरेश बालियान के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं के खिलाफ FIR का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. उत्तम नगर से AAP विधायक नरेश बालियान के खिलाफ रविवार को मारपीट करने की शिकायत दर्ज हुई है. वहीं बाल्यान के साथ मौजूद एक अन्य शख्स ने दूसरे पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. नरेश बालियान पश्चिम दिल्ली में उत्तम नगर के विधायक हैं.

Advertisement
  • October 9, 2016 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं के खिलाफ FIR का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. उत्तम नगर से AAP विधायक नरेश बालियान के खिलाफ रविवार को मारपीट करने की शिकायत दर्ज हुई है. वहीं बालियान के साथ मौजूद एक अन्य शख्स ने दूसरे पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. नरेश बालियान पश्चिम दिल्ली में उत्तम नगर के विधायक हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
नरेश बालियान और उनके साथी महावीर फौजी पर उत्तम नगर थाने में FIR दर्ज की गई है. दोनों पर RWA अध्यक्ष के साथ मारपीट करने और धमकाने का आरोप है. बाल्यान और उनके साथी पर IPC की धारा 323 व 341 के तहत मामला दर्ज हुआ है.
 
सोशल मीडिया पर एक पत्र के जरिए बाल्यान पर कथित तौर पर आरोप लगा था कि उन्होंने केंद्र सरकार से 26 रुपए प्रति किलो में प्याज खरीदी और दिल्ली में 30 रुपये प्रति किलो बेची. उन्होंने अपनी पार्टी को प्याज में 4 रुपए प्रति किलो का मुनाफा दिलाया. इस लेटर के खिलाफ विधायक ने शिकायत भी दर्ज कराई थी. वहीं बाल्यान के खिलाफ वोटिंग से पहले वोटरों के बीच शराब बंटवाने की कोशिश करने का आरोप भी लगा था.

 

Tags

Advertisement